खट्टर करेंगे मानेसर में 500 बिस्तरों के ESIC अस्पताल का शिलान्यास

खट्टर करेंगे मानेसर में 500 बिस्तरों के ESIC अस्पताल का शिलान्यास

गुरुग्राम। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार 13 फ़रवरी को गुरूग्राम जिले के मानेसर में 500 बिस्तरों वाले कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल(ईएसआईसी) का शिलान्यास करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि इस अस्पताल के बनने से महेंद्रगढ़, नूंह और रेवाड़ी ज़िलों के कामगारों समेत लगभग छह लाख लोगों को लाभ होगा। अस्पताल में आपातकालीन, ओपीडी, आईसीयू, स्त्री रोग एवं प्रसूति, बाल रोग, हृदय रोग, कैंसर उपचार, ब्लड बैंक आदि उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध होंगी।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा कार्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली, राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनूप धानक, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top