खतौली उपचुनाव- जयंत चौधरी ने सपा नेताओं से की चर्चा- मांगा सहयोग

खतौली उपचुनाव- जयंत चौधरी ने सपा नेताओं से की चर्चा- मांगा सहयोग

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव का प्रचार अंतिम चरण में पहुंचते ही इलेक्शन लड़ रहे दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के आवास पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा की और रालोद उम्मीदवार की जीत के लिए उनका सहयोग मांगा।

बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल एवं समाजवादी पार्टी तथा आजाद समाज पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी बनाए गए मदन भैया की जीत सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने मुजफ्फरनगर में पहुंचकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के साथ वार्ता की।

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी के आवास पर पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने गठबंधन उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी नेताओं एवं पदाधिकारियों का सहयोग मांगा और कहा कि समन्वय बनाकर चुनाव प्रचार करते हुए मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ तक पहुंचाकर ही जीत हासिल की जा सकती है। रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, विधायक अनिल कुमार, विधायक चंदन चौहान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा, हाजी लियाकत अली, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, पूर्व चेयरमैन सुबोध त्यागी, पूर्व मंत्री महेश बंसल, सपा नेता अब्दुल्ला राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा जिला कोषाध्यक्ष असद पाशा,विनय पाल पूर्व प्रमुख,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा नेता उमेश त्यागी, हारून अली,शमशेर मलिक, रोहन त्यागी,संदीप धनगर,यूसुफ अली गौर,डॉ नूर हसन सलमानी,सत्यवीर त्यागी,शिवम त्यागी, सुशील त्यागी,रूबी त्यागी,सागर कश्यप, वसीम राणा,शिवम त्रिपाठी से मुलाकात कर उनसे खतौली विधानसभा उपचुनाव के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए। रालोद के राष्ट्रीय जयंत चौधरी के साथ रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक,मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top