खतौली उपचुनाव- बीजेपी को झटका, त्यागी समाज ने किया यह ऐलान

खतौली उपचुनाव- बीजेपी को झटका, त्यागी समाज ने किया यह ऐलान

मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के चलते सभी समाज अपनी अपनी बैठक कर मतदान के संबंध में राय मशवरा कर निर्णय ले रहे हैं। त्यागी समाज की ओर से आयोजित की गई बैठक में खतौली उपचुनाव में बीजेपी के बहिष्कार का ऐलान किया गया है। जिससे अब राजनैतिक हलकों में अब गहमागहमी शुरू हो गई है।

दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट के निर्वाचित विधायक बीजेपी के विक्रम सैनी को 2 साल की सजा के ऐलान के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने की वजह से अब उपचुनाव कराया जा रहा है। उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल की ओर से लोनी विधानसभा सीट के 6 बार विधायक रह चुके मदन गोपाल उर्फ मदन भैया को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। उधर भारतीय जनता पार्टी की ओर से सजा पाए पूर्व एमएलए विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को कमल के निशान पर इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतार दिया है।

खतौली उपचुनाव के सिलसिले में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला में आयोजित की गई त्यागी समाज की बैठक में बीजेपी के बहिष्कार का ऐलान किया गया है। समुदाय के सदस्यों की ओर से कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सदस्य श्रीकांत त्यागी की पिछले दिनों की गई गिरफ्तारी और इसके बाद पुलिस द्वारा श्रीकांत के परिवार के साथ किए गए दुर्व्यवहार की वजह से समाज द्वारा यह कदम उठाया गया है। त्यागी ब्राह्मण भूमिहार मोर्चा के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कहा है कि समाज की ओर से लिया गया यह फैसला सर्वसम्मति से है। नावला गांव में त्यागी समाज की अच्छी खासी आबादी है। बैठक में पूरे समाज की ओर से इस बात का निर्णय लिया गया है कि भाजपा ने श्रीकांत त्यागी और उनके परिवार के साथ कैसा व्यवहार किया है इसे हम नहीं भूल सकते हैं। दीपक कुमार त्यागी ने कहा है कि बीजेपी को हमारे समाज की लगभग 99 प्रतिशत वोट हमेशा से मिलती रही हैं लेकिन बदले में बीजेपी ने हमारे समाज को अपमान और परेशानी के अलावा कुछ नहीं दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top