खाप पंचायतों का बुधवार को बंद- सडक ट्रेन भी रहेगी बंद- तैयारियां पूरी

खाप पंचायतों का बुधवार को बंद- सडक ट्रेन भी रहेगी बंद- तैयारियां पूरी

चंडीगढ़। खाप पंचायतों के आह्वान पर बुधवार को रहेगा। इस दौरान राज्य में सड़कों पर वाहन नहीं दौड़ सकेंगे और रेलगाड़ियां भी ट्रैक पर सीटी बजाते हुए फर्राटा नहीं भर पाएंगी। केएमपी एक्सप्रेसवे पर खाप पंचायतों की ओर से पिछले दिनों लगाई गई जनता संसद में किए गए एलान के अंतर्गत बुधवार को हरियाणा बंद रहेगा। बंद के दौरान राज्य की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहेगा और वाहन सड़कों पर फर्राटा नहीं भर सकेंगे।

खाप पंचायतों के ऐलान के मुताबिक राज्य के भीतर से गुजर रही रेलवे लाइनों पर रेलगाड़ियां भी नहीं दौड़ सकेंगी। इसके अलावा राजधानी दिल्ली को रोजाना होने वाली फल सब्जी एवं दूध की आपूर्ति भी नहीं भेजी जाएगी। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खाप पंचायतों की ओर से आहूत किए गए बंद को टालने के लिए सरकार के सामने एमएसपी समेत कुल 25 मांगे रखी गई थी। लेकिन इन मांगों पर सरकार की ओर से कोई एलान या आश्वासन नहीं दिए जाने से खाप पंचायतों का आहूत बंद रखने की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

उधर पुलिस और प्रशासन भी खाप पंचायतों के हरियाणा बंद के मद्देनजर इससे निपटने की रणनीति तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप दे रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top