केशव ने कसा तंज- बोले इस वजह से दिख रहे हैं सपा को बेरोजगार

केशव ने कसा तंज- बोले इस वजह से दिख रहे हैं सपा को बेरोजगार

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के दौरे पर आये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज यहां शिवगढ़ इलाके में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव को जनता ने बेरोजगार कर दिया है इसलिए उन्हें सभी लोग अब बेरोजगार दिखाई दे रहे हैं।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकास खण्ड शिवगढ़ की ग्राम पंचायत रायपुर नेरूआ में आयोजित ग्राम चौपाल में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को जनता ने बेरोजगार कर दिया है इसीलिए उन्हें सब बेरोजगार दिखाई देते हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अगले वर्ष एक जनवरी तक तैयार होने भव्य राम मंदिर के बयान की भी सराहना की।

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने ग्राम चौपाल में लगाए गए स्टालों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा लोगों को बताया कि लोगों की समस्याओं को सुनने एवं योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार स्वयं आपके दरवाजे पर चलकर आयी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि गांव में अन्तिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें, लोगों का उत्थान एवं विकास हो सके। उपमुख्यमंत्री ने इसी दौरान बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल अवलोकन कर बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आयोजित ग्राम चौपाल में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली, पानी, प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास आदि लाभ परक योजनाओं से गरीब व किसानों को लाभ दिलाया जा रहा है। प्रदेश सरकार गरीबों की हितेषी है जो सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मूलमंत्र को लेकर सभी के सुख समृद्धि विकास के साथ ही प्रदेश के चहुंमुखी विकास की ओर बढ़ रही है। उपमुख्यमंत्री ने विकास कार्यो का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन ओपेन जिम में आशोक के वृक्ष को लगाकर वृक्षारोपण भी किया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top