करवाचौथ पर रखा व्रत- पूर्व CM की तस्वीर को देख तोड़ा उपवास और फिर...

सहारनपुर। लाइक कमेंट प्राप्त करते हुए फॉलोअर्स बढ़ाकर आमदनी हासिल करने की चाहत में युवक ने करवा चौथ का व्रत रखा और पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर को छलनी में देखने बाद पानी पिलाकर अपना व्रत खोला। इस कारगुजारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया। संगठन के लोगों की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने विवादित वीडियो बनाकर सुर्खियों में आए REEL प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है।
जनपद के रामपुर कला गांव में रहने वाले लवेश सैनी पुत्र राजकुमार सैनी ने करवा चौथ के मौके पर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही मायावती की तस्वीर के साथ एक वीडियो बनाया था। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वीडियो को लेकर बवाल मच गया।
बताया जा रहा है कि युवक ने REEL बनाते हुए बसपा प्रमुख पोस्टर के सामने अभद्रता की। वायरल वीडियो के मुताबिक करवा चौथ के त्यौहार को लेकर बनाए गए इस वीडियो में युवक अपने हाथ में छलनी और लौटा लेकर पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर के सामने खड़ा हुआ और उन्हें पानी पिलाते हुए छलनी में उनका मुखड़ा देखा।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो बहुजन समाज पार्टी के बेहट विधानसभा अध्यक्ष वेद प्रकाश, डीसीडीएफ के पूर्व अध्यक्ष वेदपाल गौतम, मंडल प्रभारी राजेश प्रधान, मनीष कंबोज, ललित गौतम, अमित प्रधान व जगदीश प्रधान आदि ने बेहद कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रकाश सिंह को तहरीर देते हुए मामले की शिकायत की। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए लवेश सैनी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।