केजरीवाल का गुजरात मिशन पर कार्य
लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली और पंजाब में सत्ता दिलाने वाले अरविन्द केजरीवाल गुजरात मिशन पर कार्य कर रहे हैं। वह कहते हैं बस दो महीने बाद ही वहां से भाजपा को खदेड़ देंगे। राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त शासन होगा। वह कहते हैं कि यहां (गुजरात में) कांग्रेस तो खत्म हो गयी है, इसलिए जनता आम आदमी पार्टी को ही भाजपा का विकल्प मान रही है। वे राज्य सरकार पर सीधे निशाना लगाते हैं और कहते हैं कि इतने बड़े स्तर पर ड्रग्स कौन ला रहा है? हालांकि सियासी गठजोड़ में केजरीवाल उलझ गये हैं क्योंकि भारतीय ट्राइवल पार्टी ने आप के साथ गठबंधन तोड़ दिया है। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 27 सीटों पर आदिवासी समाज का ही प्रभाव है। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में हार-जीत भी यही आदिवासी वोटर तय करते हैं। इसलिए अरविन्द केजरीवाल के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। इन सबके बावजूद केजरीवाल और उनकी पार्टी के दिग्गज गुजरात मिशन पर अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं।
अरविंद केजरीवाल बीते दिनों ने गुजरात में कहा कि दो महीने रह गए हैं, भाजपा जा रही है, आम आदमी पार्टी आ रही है। मैं पिछले कई महीनों से गुजरात में घूम रहा हूं, जनता से मिल रहा हूं, कई टाउन हॉल किए हैं। वकीलों ऑटो ड्राइवर किसानों व्यापारियों सब से मिले सब ने कहा गुजरात में बहुत ज्यादा भ्रष्टाचार है। आपको किसी भी सरकारी विभाग में काम करवाना है तो पैसे देने पड़ते हैं। नीचे के लेवल पर भी भ्रष्टाचार है, ऊपर भी आरोप लगते रहे हैं। इनके खिलाफ अगर कुछ बोलो तो डराने और धमकाने पहुंच जाते हैं, व्यापारियों उद्योगपतियों को रेड की धमकी देते हैं और कहते हैं तुम्हारा धंधा बंद करवा देंगे। चारों तरफ इतना ज्यादा भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी है। आज हम गारंटी देते हैं। गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार मुक्त और भय मुक्त शासन देंगे।
केजरीवाल कहते हैं- हमारा कोई भी मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक या कोई भी विधायक, हमारा कोई सांसद या किसी किसी और का भी सांसद हो किसी को भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे, भ्रष्टाचार किया तो जेल भेजेंगे। गुजरात की जनता का पैसा गुजरात के विकास पर खर्च होगा। आम आदमी की सरकार बनने पर हर किसी व्यक्ति का हर काम सरकार में बिना रिश्वत के किया जाएगा। ऐसी व्यवस्था करेंगे कि आपको काम करवाने के लिए जाना नहीं पड़ेगा, सरकार आपके घर आएगी। दिल्ली में डोरस्टेप डिलीवरी योजना लागू है।
इतना ही नहीं, नेताओं मंत्रियों विधायकों के सारे काले धंधे बंद किए जाएंगे। जहरीली शराब बिक रही है, इतना नशा कहां से आ रहा है। इनके मां-बाप इन्हीं पार्टियों में बैठे हैं। नवजवानों को दिलासा देते हैं कि पेपर लीक बंद होंगे, पिछले पेपर लीक मामले खोले जाएंगे और दोषियों को जेल में डालेंगे।
भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए सभी बड़े घोटालों की जांच होगी लूटा हुआ पैसा रिकवर किया जाएगा और उस पैसे से आपके स्कूल अस्पताल बिजली-सड़क-पानी बनाएंगे।
अरविंद केजरीवाल कहते हैं अगर मैं गुजरात के लोगों को मुफ्त बिजली देने की बात कर रहा हूं तो बीजेपी इसका विरोध क्यों कर रही है? अगर मैं स्कूल अस्पताल ठीक करने की बात कर रहा हूं तो बीजेपी को क्या दिक्कत है, वे क्यों विरोध कर रहे हैं। जैसे दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली मिली पंजाब के लोगों को मिली वैसे ही गुजरात के लोगों को भी मिलना चाहिए। गुजरात के स्कूल अस्पताल भी ठीक होने चाहिए।
केजरीवाल ने गुजरात में ड्रग्स की तस्करी के मद्देनजर राज्य सरकार पर तंज कसा है। साथ ही ये आरोप लगाया है कि शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की मिलीभगत से इस तरीके का धंधा फलफूल रहा है। दिल्ली के सीएम ने गुजरात सरकार पर कटाक्ष कसते हुए कहा कि राज्य सरकार देश के युवाओं को अंधेरे में धकेल रही है। उन्होंने ट्वीट किया है, गुजरात में इतने बड़े स्तर पर ड्रग्स कौन ला रहा है? इस धंधे का मालिक कौन है? सोचिए कितना रोज बिना पकड़े निकल रहा होगा। क्या इतने बड़े स्तर पर ड्रग्स का धंधा टॉप के लोगों की मिलीभगत बिना संभव है? आप देश के युवा को अंधकार में धकेल रहे हैं। अपने ट्वीट के साथ केजरीवाल ने पंजाब पुलिस के डीजीपी के एक ट्वीट को भी एड किया है। पंजाब पुलिस के डीजीपी के ट्वीट में यह जानकारी दी गई है कि पंजाब पुलिस द्वारा एक ट्रक में छिपाकर लाई जा रही 38 किलो हेरोइन बरामद की गयी है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। बताया कि गुजरात से इस तस्करी के संबंध थे।
पुलिस महानिरीक्षक (लुधियाना क्षेत्र) एसपीएस परमार ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों की एक टीम ने एसबीएस नगर के महलों बाईपास पर एक ट्रक को रोका। पुलिस ने बताया कि ट्रक की तलाश करने पर वाहन के टूलबॉक्स में छिपाई गई 38 किलो हेरोइन जब्त की गयी।
बहरहाल, केजरीवाल का सियासी किला से दरक गया। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। करीब 4 महीने पहले आप के साथ गठबंधन का ऐलान करने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने अब गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर दी है। आदिवासी इलाकों में अच्छा प्रभाव रखने वाली पार्टी ने ऐसे समय पर इसकी घोषणा की जब आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में ही थे। बीटीपी नेता छोटूभाई वसावा ने खुद आप से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया तो यह भी साफ किया कि वह बीजेपी के साथ नहीं जा रहे हैं।बीटीपी ने गठबंधन तोड़ते हुए कहा है कि आप के साथ गठबंधन जारी रहने पर उसके संगठन को नुकसान हो सकता था। कहा गया है कि पार्टी की छवि खराब हो रही थी और उनकी पार्टी को तोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा था। विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा करते हुए छोटूभाई वसावा ने कहा, देश में स्थिति बहुत खराब है और हम किसी टोपीवाले से नहीं जुड़ना चाहते हैं, चाहे वह केसरिया हो या झाड़ू निशान के साथ सफेद टोपी। ये सभी एक जैसे हैं। यह देश पगड़ी पहनने वालों का है और आदिवासियों के मुद्दों को सभी दलों ने दरकिनार किया है। वसावा ने यह भी आरोप लगाया है कि आप की ओर से उसके नेताओं को तोड़ने का प्रयास किया गया। वसावा ने दावा किया कि आप ने उनके काडर और नेताओं को तोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने यह भी कहा कि हार हो या जीत उनकी पार्टी अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इससे केजरीवाल भी खुश होंगे क्योंकि बीटीपी नेता ने आप की तुलना भाजपा से की है। (हिफी)
(अशोक त्रिपाठी-हिन्दुस्तान फीचर सेवा)