शुरू हुई केजरीवाल की सरेंडर यात्रा-राजघाट के बाद हनुमान मंदिर का रुख
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में सरेंडर करने के लिए अपने घर से पत्नी के साथ निकले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की सभापति श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सरेंडर यात्रा के अंतर्गत अब केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचकर बजरंगबली का दर्शन पूजन करेंगे।
रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत तिहाड़ जेल तक की सरेंडर यात्रा शुरू हो गई है। अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ घर से निकले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
राजघाट से अब अरविंद केजरीवाल राजधानी के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां बजरंगबली का दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पार्टी के दफ्तर पर जाएंगे, जहां पहले से ही उनके आने का इंतजार कर रहे आम आदमी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल के लिए रवाना होंगे।