यूपी का कचरा साफ करने केजरीवाल का झाड़ू छाप आया है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में साफ सुथरी सरकार बनाने के दावे के साथ विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव प्रचार के लिए एक गीत लांच किया।
"यूपी का कचरा साफ करने आया है, यहां भी केजरीवाल का झाड़ू छाप आया है, पहली पहली बार झाडू छाप आया है" गीत को पार्टी के बिहार में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लोकेश सिंह ने तैयार किया है। इस मौके पर आप के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि आजादी के आंदोलन से लेकर परिवर्तन की कोई भी लड़ाई पूरी दुनियां में लड़ी गई तो उसमें गीतों की बड़ी भूमिका रही है। अन्ना के आंदोलन में हम लोगों ने तमाम गीतों के जरिये लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का काम किया।
उन्होने कहा कि पार्टी गीत के रूप में अपना संदेश पहुंचाने का काम करेगी। इस गाने में बिजली,शिक्षा,बेरोजगारी भत्ता और एक हजार रुपये माताओं-बहनों के लिए जो देने योजना है उसकी बात रखी गयी है। यह कैम्पेन सांग 403 विधानसभाओं में पहुंचाया जायेगा। हर विधानसभा में पार्टी ने न्यूनतम 20 टीमें बनाई हैं जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के जरिये पार्टी का संदेश वाहक गीत का प्रचार करेंगी। ये गीत सिर्फ गीत नहीं है हमारा संदेश है हमारे मुददे हैं केजरीवाल जी का वायदा और गारंटी है।
इस अवसर पर गीतकार लोकेश ने बताया कि एक और गीत आ रहा है 'सुबह सवेरे घर से निकलकर लाइन में लग जाएंगे झांसे में नहीं आएंगे आप पर बटन दबाएंगे' जल्द आ रहा है। पूर्वांचल के लोगों के लिए भी एक गीत बना है "सारा सिस्टम में आ जाई सुधार जब बनै आम आदमी की सरकार" भी जल्द आ रहा है।