21 दिन के लिए तिहाड़ से बाहर आए केजरीवाल ने MLA को दिया यह संदेश

21 दिन के लिए तिहाड़ से बाहर आए केजरीवाल ने MLA को दिया यह संदेश

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में की गई गिरफ्तारी के बाद अंतिम जमानत पर 21 दिन के लिए तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायकों को संदेश देते हुए कहा है कि इस देश को अब केवल आम आदमी पार्टी ही भविष्य दे सकती है, क्योंकि बाकी सारी पार्टियों को देश के लोगों ने आजमाकर देख लिया है।

रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों की बुलाई गई बैठक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों की तारीफ करते हुए उन्हें बताया कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी ही देश का भविष्य है। आम आदमी पार्टी के विधायकों का हौसला बढ़ाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि तेजी के साथ तरक्की करने पर थोड़ी तकलीफ ज़रूर सहन करनी पड़ती है।

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए इस दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ना तो भारतीय जनता पार्टी हमारी सरकार को गिरा पाई है और ना ही वह आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने में कामयाब हो सकी है और ना ही बीजेपी पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार का कुछ बिगाड़ पाई हैं‌

मुख्यमंत्री ने कहा है कि विधायकों की एकजुटता और हालातों की वजह से बीजेपी का सारा प्लान फेल हो गया है और मेरी गिरफ्तारी से उल्टे उन्ही के खिलाफ देश भर में गले संदेश गया है। इसके लिए सबसे ज्यादा बधाई के पात्र आप सभी विधायक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मुझे पता चला है कि आप लोगों में से कई विधायकों को भाजपा द्वारा तोड़ने की कोशिश की गई और धमकी देने के अलावा लालच देकर भी विधायकों को तोड़ने का प्रयास किया गया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा है कि मुझे तिहाड़ जेल में रहते हुए भी इस बात का पता चलता रहता था कि कौन किसके संपर्क में है? लेकिन मुझे खुशी इस बात की है कि हमारी पार्टी का कोई भी विधायक टूट कर इधर-उधर नहीं गया और आप सभी एक जुट रहे। इसके लिए मैं और पार्टी और पूरे देश को आप लोगों के ऊपर अभिमान है।

Next Story
epmty
epmty
Top