केजरीवाल ने चार सवालों के साथ मोहन भागवत को भेजी चिट्ठी

केजरीवाल ने चार सवालों के साथ मोहन भागवत को भेजी चिट्ठी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी भेज कर उनसे चार सवालों के जवाब पूछे हैं।

बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी में चार सवालों के जवाब मांगते हुए पूछा है कि भाजपा नेता पैसे बांट रहे हैं, पूर्वांचल के रहने वाले लोगों के साथ दलित व्यक्तियों के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने का प्रयास भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा है। क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को ऐसा नहीं लगता है कि भारतीय जनता पार्टी देश के लोकतंत्र को कमजोर कर रही है?


केजरीवाल की चिट्ठी के जवाब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बजाय दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सचदेवा ने भी केजरीवाल को लिखित चिट्ठी में उनसे नए साल पर पांच संकल्प लेने को कहा है ।

सचदेवा ने लिखा है कि इस बात की उम्मीद है नए साल पर केजरीवाल झूठ बोलना बंद कर देंगे और वह अपने बच्चों की कसम नहीं खाएंगे।

केजरीवाल को शपथ लेनी चाहिए कि वह देश विरोधी ताकतों से चंदा नहीं लेंगे और दिल्ली की जनता से झूठे वादे नहीं करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top