बोले केजरीवाल- हम पैसे नहीं खाते, हम लोगों की सेवा करते हैं

बोले केजरीवाल- हम पैसे नहीं खाते, हम लोगों की सेवा करते हैं

सिंगराैली। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप ईमानदार और देशभक्त पार्टी है। हम पैसे नहीं खाते, हम लोगों की सेवा करते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने आज यहां आप पार्टी से महापौर पद के लिए प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में प्रचार के दौरान कहा कि आप पार्टी यह ईमानदार और देशभक्त पार्टी है, हम लोग सेवा करते है पैसे नहीं खाते है। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के साथ-साथ पंजाब में बिजली फ्री कर दी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी यह सवाल करती है कि पैसा कहां से आता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करके और ईमानदारी से काम करके पैसा आता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में आप के प्रत्याशियों को एक मौक़ा दिजिए हम आपके सभी काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सिंगरौली का बजट लोगों के कहने पर बनेगा। जनता कहेगी सड़क बना दो, सड़क बना देंगे। पानी की समस्या ठीक करो, हम ठीक करेंगे। हम बिजली-पानी, सड़क समेत सभी मुद्दों का समाधान करेंगे।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top