शराब घोटाले में पूछताछ के लिए तैयार केजरीवाल दूर रहकर देंगे जवाब
नई दिल्ली। राजधानी में होना बताए जा रहे कथित शराब घोटाला मामले में खुद को पूछताछ के लिए केजरीवाल ने तैयार कर लिया है, परंतु उनकी एक शर्त यह भी है कि वह दूर रहकर ही ईडी के सवालों का जवाब देंगे।
सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने एक बार फिर से पेश होने से इनकार करने वाले राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सवालों के जवाब देने के लिए खुद को तैयार करते हुए प्रवर्तन निदेशालय को अपना जवाब भेज दिया है। अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय से कहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उसके सामने जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने इसके लिए प्रवर्तन निदेशालय को 12 मार्च के बाद की कोई तारीफ देने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को 27 फरवरी को आठवां समन भेजकर 4 मार्च को अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा था। परंतु अरविंद केजरीवाल ने ऐसा आठवीं बार किया है कि जब वह प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए एक बार भी पेश नहीं हुए हैं। हर बार अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन को अवैध करार दिया है।
सोमवार को राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय को भेजे अपने जवाब में कहा है कि जांच एजेंसी द्वारा भेजा गया समन गैर कानूनी है, लेकिन इसके बावजूद भी वह जवाब देने को तैयार है। अरविंद केजरीवाल ने 12 मार्च के बाद की तारीख मांगते हुए कहा है कि वह ईडी के सामने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए शामिल होंगे।