धर्मपत्नी के साथ सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए केजरीवाल- सियासत में उछाल

धर्मपत्नी के साथ सुंदरकांड पाठ में शामिल हुए केजरीवाल- सियासत में उछाल

नई दिल्ली। रोहिणी स्थित मंदिर में आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित किए गए सुंदरकांड पाठ में राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए हैं। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की ओर से सुंदरकांड पाठ के आयोजन की शुरुआत कर दी गई है।

सुंदरकांड पाठ में केजरीवाल के धर्मपत्नी समेत शामिल होने पर राजधानी की राजनीति में गर्माहट आ गई है।मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोहिणी मंदिर में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ में अपनी धर्मपत्नी के साथ शामिल हुए हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से ऐलान किया जा चुका है कि वह अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बीच राजधानी दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्र में सुंदरकांड पाठ का आयोजन करेगी।

आम आदमी पार्टी की ओर से राजधानी दिल्ली में शुरू किए गए सुंदरकांड के पाठ के आयोजन के साथ राजधानी की सियासत भी गरमा गई है। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी समेत ए आई एम आई एम की ओर से आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने फैसला किया है कि हर मंगलवार को उनकी ओर से सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

औवेसी ने कहा है कि मैं पूछता हूं आप बीजेपी से कैसे अलग हैं? बीजेपी आरएसएस और आम आदमी पार्टी में कोई अंतर नहीं है। आम आदमी पार्टी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह हिंदुत्व की राह पर चल रही है।

उधर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राजधानी दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्र में सुंदरकांड पाठ आयोजित करने के आम आदमी पार्टी के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता जो उपदेश देते हैं वह करते नहीं है। राजनीति में आने से पहले वह कहते थे कि वह भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देंगे। लेकिन दिल्ली में पुजारी को कुछ नहीं दिया और बाकी सभी को देने में भी पीछे रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top