वोटिंग से पहले केजरीवाल को झटका- 8 MLA पार्टी छोड़कर हुए बाहर

वोटिंग से पहले केजरीवाल को झटका- 8 MLA पार्टी छोड़कर हुए बाहर

नई दिल्ली। राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी के आठ विधायकों ने पार्टी के साथ-साथ अपने पद से भी इस्तीफा देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को जोर का झटका दिया है। विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से आहत इन विधायकों ने अब पार्टी में व्याप्त भ्रष्टाचार को अपने इस्तीफे की वजह बताया है।

आम आदमी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित होने के बाद तकरीबन 5 साल तक सत्ता का सुख भोग रहे आठ विधायकों ने अब अंत में पार्टी में भ्रष्टाचार दिखाई देने के बाद अपने पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

महरौली से दो बार विधायक निर्वाचित होने के बाद अभी तक पूरी तरह से सत्ता का सुख भोग रहे नरेश यादव ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति को भ्रष्टाचार को मुक्त कराने के लिए हुआ था, लेकिन मैं अब बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार बिल्कुल भी काम नहीं कर पाई है, बल्कि वह खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है।

उधर विधायकों के इस्तीफे को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा ने भारतीय जनता पार्टी पर इस्तीफा देने वाले विधायकों को लालच देने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा है कि मुझे भी पार्टी छोड़ने का लालच दिया गया था, लेकिन मैं आखिरी दम तक आम आदमी पार्टी में ही रहूंगा।

Next Story
epmty
epmty
Top