केजरीवाल ने आलोचकों को दी बधाई- देशवासियों का अदा किया शुक्रिया
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को इस बात के लिए बधाई दी है कि उनकी वोटों की बदौलत आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा हासिल हो गया है। अरविंद केजरीवाल ने अपने आलोचकों को भी निराश नहीं किया है बल्कि उन्हें तहे दिल से बधाई दी है और कहा है कि उनकी आलोचना से ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।
मंगलवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से बुलाई गई प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय दल धन बनने पर बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि देशवासियों से मिले वोट रूपी प्यार और समर्थन की वजह से ही आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा हासिल कर सकी है। उन्होंने कहा कि जब हमने पार्टी की शुरुआत की थी, तब पैसे नहीं थे और लोग भी हमारे से जुड़े हुए नहीं थे।
अभी भी हमारे पास पैसे नहीं है लेकिन आदमी हमारे पास बहुत हैं। केजरीवाल ने कहा है कि आज सोचता हूं तो ऐसा लगता है कि हमारी कोई औकात नहीं। लेकिन हम कहां से कहां आ पहुंचे हैं, इसका मतलब भगवान हमसे देश के लिए कुछ कराना चाहता है हम तो निमित्त मात्र हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं देश की जनता का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी बनना हमारे ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमारी पार्टी ने देश को नई दिशा दी है।
केजरीवाल ने अपने आलोचकों का भी तहे दिल से बधाई दी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने के मौके पर जेल में बंद उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया एवं सेहत मंत्री रहे सत्येंद्र कुमार जैन भी यदि उपस्थित होते तो वाकई जश्न को चार चांद लग जाते। उन्होंने कहा कि वह देश और हम सब के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इस वक्त देश की सभी राष्ट्र विरोधी ताकते जो इस देश का भला नहीं चाहती हैं जो देश की तरक्की नहीं चाहती हैं, वह आम आदमी पार्टी के रास्ते में बाधाएं बनकर खड़ी हो रही है।