केजरीवाल ने बुलाई पार्टी उम्मीदवारों की बैठक - खरीद फरोख्त...

केजरीवाल ने बुलाई पार्टी उम्मीदवारों की बैठक - खरीद फरोख्त...

नई दिल्ली। राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव में उतरे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की बैठक बुलाई गई है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से बुलाई गई बैठक के लिए सभी 70 कैंडिडेट को बुलावा भेजा गया है।

राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव का मतदान आरोप प्रत्यारोप के बीच संपन्न हो जाने के बाद मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की ओर से पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक बुलाई गई है।

शुक्रवार की सवेरे 11:30 पर होने वाली बैठक के लिए विधानसभा का चुनाव लड़े सभी 70 उम्मीदवारों को बुलावा भेजा गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बैठक में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवारों के साथ खरीद फरोख्त एवं फर्जी वोटिंग जैसे मामलों पर चर्चा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि 5 फरवरी को संपन्न हुए मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में केवल दो एजेंसियों को छोड़कर अन्य सभी एजेंसियों ने राजधानी दिल्ली में भाजपा की सरकार आने का दावा किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top