चुनाव में हार स्वीकार कर बोले केजरीवाल-जनता की उम्मीदों को पूरी करें BJP

नई दिल्ली। राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी को मिली हार को स्वीकार करते हुए पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जनता की अदालत की ओर से दिए गए फैसले को वह दिल से स्वीकार करते हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को जीत की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि वह अब जनता से किए गए वायदों को पूरा करें।
शनिवार को राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में वोटो की गिनती में आम आदमी पार्टी को मिली हार को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता के नाम जारी वीडियो संदेश में कहा है कि हम लोगों के जनादेश को बड़ी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को इलेक्शन में मिली जीत की बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि भारतीय जनता पार्टी अब उन सभी वादों को पूरा करेगी जिनके लिए लोगों ने बीजेपी को वोट दिया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे अपनी सरकार की ओर से किए गए कामों का हवाला देते हुए कहा है कि हमने पिछले 10 साल के दौरान राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है।
उन्होंने कहा है कि अब हम न केवल सदन में एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा करते रहेंगे।