करतार भड़ाना की किस्मत फिर दे गई दगा- भाजपा में आकर भी नसीब नहीं हुई..

करतार भड़ाना की किस्मत फिर दे गई दगा- भाजपा में आकर भी नसीब नहीं हुई..

देहरादून। बार-बार इलेक्शन में उतरकर हार का वरण के आदी हो चुके हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना की सोई किस्मत उपचुनाव में भी दगा दे गई है। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद भी करतार सिंह भडाना को हार का सामना करना पड़ा है। रिकाउंटिंग में भी करतार सिंह भड़ाना के हाथ हार ही लगी है।

देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार करतार सिंह भडाना को एक और हार सहन करने को मजबूर होना पड़ा है। कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने करतार सिंह भडाना को 422 वोटो से पराजित किया है। कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को 31727 भारतीय जनता पार्टी के करतार सिंह भडाना को 31305 तथा बहुजन समाज पार्टी के उबेदुररहमान को 19559 वोट हासिल हुए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना की चार बूथ पर कराई गई रिकाउंटिंग की डिमांड पूरी होने पर भी जीत नसीब नहीं हो सकी है रिकाउंटिंग में भी बीजेपी कैंडिडेट करतार सिंह भडाना कांग्रेस उम्मीदवार के सामने हार सहन करने को मजबूर होना पड़ा है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े हरियाणा के पूर्व मंत्री करतार सिंह भडाना पिछले काफी समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आकर अपनी सोई हुई किस्मत को जगाने में लगे हुए हैं। अभी तक केवल एक बार राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर करतार सिंह भडाना को जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर जीत नसीब हुई थी। करतार सिंह भडाना तकरीबन सभी राजनीतिक दलों के टिकट पर चुनाव में उतरकर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं, लेकिन उनकी सोई किस्मत जागने का नाम नहीं ले रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top