दिन निकलते ही काफिले के साथ निकले कपिलदेव-डोर टू डोर मांगे वोट

दिन निकलते ही काफिले के साथ निकले कपिलदेव-डोर टू डोर मांगे वोट

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री एवं सदर विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल दिन निकलते ही काफिले के साथ इलाके में डोर टू डोर जनसंपर्क करने के लिए निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने हनुमानपुरी में डोर टू डोर संपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने का आह्वान किया और सभासद सचिन कुमार एवं नरेश खटीक को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई।


उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे सामान्य निर्वाचन 2022 का बिगुल बजा हुआ है। विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी जनता को साधने में लगे हुए हैं। जनपद मुजफ्फरनगर की सभी सीटों पर 10 फरवरी को पहले चरण के तहत मतदान होना है। जनपद की सदर विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं बीजेपी प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लगातार जनसंपर्क करने में जुटे हुए हैं। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल शहर के रामलीला टीला, मिमलाना रोड, चुंगी नंबर दो और हनुमानपुरी इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और डोर टू डोर संपर्क करते हुए सरकार की उपलब्धियां बताई एवं कराए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। कपिल देव अग्रवाल ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान क्षेत्र के निर्दलीय पालिका सभासद सचिन कुमार व नरेश खटीक को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सभी लोग चुनाव में पूरी तरह जुट जाएं। निष्ठा और ईमानदारी से भाजपा की सरकार फिर से बनाने का काम करें। वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए पुरजोर कोशिश की जाए। वहीं पुराने साथियों को साथ लेकर घर-घर पहुंचकर वोट की अपील करें। उन्होंने कहा कि हम 300 प्लस सीटें लेकर एक बार फिर सरकार बनाने का काम करेंगे। जनता के बीच पहुंचकर सभी मेहनत करें और यदि कोई नाराज भी हो तो उसे मनाया जाए।


इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री सुनील दर्शन, मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, रोहित तायल, राजेश वर्मा, राधे वर्मा, अजय सागर, मलखान सैनी, चमन बाल्मीकि, सभासद मनोज वर्मा, हनी पाल, नरेश कश्यप, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ, सुधीर खटीक, सचिन जौहरी, आकाश वर्मा, विक्रांत खटीक, संदीप काला प्रधान, बूथ अध्यक्ष अमन तोमर, नंद किशोर, अनुराग शर्मा, गोपाल, सन्नी वर्मा आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top