कपिल देव ने मांगे वोट-जनसंपर्क कर बताई प्राथमिकताएं

कपिल देव ने मांगे वोट-जनसंपर्क कर बताई प्राथमिकताएं

मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ गुड मंडी के अलावा तहसील परिसर में पहुंचकर व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं से वोट मांगे और कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है। प्रदेश के चहुंमुखी विकास के काम आगे भी सरकार में जारी रहेंगे।


मंगलवार को सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गुड मंडी पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात की और तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं व अन्य लोगों के साथ जनसंपर्क किया। इस दौरान व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं की ओर से भाजपा को समर्थन दिए जाने पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया हैं।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गुड़ मंडी पहुंचकर व्यापारियों से भेंट की। मंडी व्यापारियों ने मालाएँ डालकर कपिल देव अग्रवाल का अभिनंनदन किया और उन्हें पूर्ण समर्थन का वादा किया।

इसके बाद सदर तहसील में पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल का अधिवक्ताओं ने स्वागत किया और अधिक से अधिक वोट देने का आश्वासन दिया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि वे क्षेत्र की जनता की सेवा करने को 24 घंटे तैयार रहते हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा की योगी सरकार में चहुंमुखी विकास हुआ है, आगे भी क्षेत्र में और अधिक विकास कार्य कराये जाएंगे। प्रदेश की कानून व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा और जनकल्याण को चलाई गई योजनाओं का जिक्र करते हुए कपिल देव बोले कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है।


कपिल देव ने बताया कि आज पार्टी द्वारा जारी जनकल्याण संकल्प पत्र में नारी सशक्तीकरण, किसान व युवा कल्याण, गरीबी उन्मूलन, शिक्षा, बिजली आदि विषयों पर अधिक बल देकर आगामी 5 वर्षों का संकल्प प्रस्तुत किया गया है। जो सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मूलमंत्र पर आधारित है तथा प्रदेश को और अधिक सशक्त व समर्थ बनाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्यामसिंह सैनी, अचिंत मित्तल, संजय मिश्रा, जितेंद्र कुच्छल, हरिशंकर, कृष्णचंद, दिनेश राठी, मनीष चौधरी, सतेंद्र चौधरी, नवनीत गुप्ता, प्रशांत गौतम, दीपक मोहन, प्रेमी छाबड़ा, संजय शिवम, पंकज गुरुजी, राहुल गोयल, महक सिंह, अनिल चौधरी, अजय सागर, दीपांकर आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top