कन्हैया जिग्नेश ने थामा कांग्रेस का हाथ-हुए कांग्रेस में शामिल

कन्हैया जिग्नेश ने थामा कांग्रेस का हाथ-हुए कांग्रेस में शामिल

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कन्हैया कुमार के साथ गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी शहीदे आजम भगत सिंह पार्क में उपस्थित थे।

मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष एवं कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रहे कन्हैया कुमार ने आज गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी के साथ कांग्रेस के नई दिल्ली स्थित कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हुई बातचीत के बाद संवाददाताओं से खचाखच भरे कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचे। दोनों नेताओं ने विधिवत रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। कन्हैया कुमार और विधायक जिग्नेश मेवानी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें मंगलवार की सवेरे से ही लगाई जा रही थी। कन्हैया कुमार की कांग्रेस में दिलचस्पी जगाने और उनकी राहुल गांधी से मुलाकात के पीछे बिहार से कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान की बड़ी भूमिका बताई जाती है।

कुमार के पार्टी में आने के सवाल पर कांग्रेस विधायक ने कहा है कि वामपंथी विचारधारा से जुड़े कई नेता अभी पार्टी में सक्रिय हैं, मैं खुद वामपंथी हूं, प्रियंका गांधी की टीम में जुड़े संदीप सिंह उसी पृष्ठभूमि के हैं। सवाल यह है कि निश्चित तौर पर कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उस विचारधारा को भी मानने को तैयार हैं तो विरोध कैसा? शकील अहद खान कहते हैं कन्हैया कुमार आंदोलन से निकले हुए नेता हैं और कांग्रेस को अभी हर दिन आंदोलन की जरूरत है, ऐसे में वे निश्चित तौर पर सिर्फ बिहार कांग्रेस में ही नहीं बल्कि पूरे देश में कांग्रेसियो के बीच ऊर्जा का प्रवाह करेंगे।



Next Story
epmty
epmty
Top