कंगना रनौत के बयान से बवाल- बोली किसान आंदोलन में हुए रेप मर्डर

नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से दिए गए विवादित बयान से बवाल मच गया है। पूर्व मंत्री ने कंगना रनौत पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट लगाते हुए उन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजने की डिमांड उठाई है।
रविवार को भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से दिए गए इंटरव्यू के बाद पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार बैरवा की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें कंगना रनौत पंजाब के नेताओं के खिलाफ जहर उगलते दिखाई दे रही है।
पूर्व मंत्री ने कहा है कि कंगना रनौत ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि किसान खालिस्तानी है और और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने देश के किसानों के गाली निकाली है।
भाजपा सांसद में कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान मर्डर एवं रेप हुए हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद निश्चित रूप से किसी की शह पर ही ऐसी बात बोल रही है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी को अपनी सफाई देनी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी की चुनी हुई सांसद हैऔर वह कोई आम आर्थिक नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी को उनके एमपी होने को लेकर सफाई देनी चाहिए, पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से डिमांड करते हुए कहा है कि कंगना रनौत के खिलाफ जांच करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए और उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के बाद उन्हें डिब्रूगढ़ की जेल में भेजना चाहिए।
उधर भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत की ओर से दिए गए बयान को लेकर मचे बवाल के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर नेता ने कहा है कि यह कंगना रनौत का निजी बयान है।