कंगना रनौत को शिवसेना से खतरा! पहुंची सुप्रीम कोर्ट
मुम्बई। बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल ने शिवसेना से अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा कि मुम्बई में दर्ज तीन आपराधिक मामलों को हिमाचल प्रदेश में ट्रांसफर किया जाये।
कंगना रनौत व रंगोली चंदेल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दी गई याचिका में कहा गया है कि अगर ट्रायल मुम्बई में चलता है, तो उनको शिवसेना नेताओं के निजी प्रतिशोध की वजह से जान का खतरा हो सकता है। ज्ञातव्य है कि सोशल मीडिया पर टिप्पणी के मामले में बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। उक्त मामलों को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हिमाचल प्रदेश में ट्रांसफर करने की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट में अभी याचिका पर सुनवाई की तारीख तय नहीं हो पाई है। ज्ञातव्य है कि गीतकार जावेद अख्तर पर टिप्पणी करने के मामले में कंगना के खिलाफ वारंट जारी किया गया था।