कांग्रेस से हाथ छुड़ाने को बढे कमलनाथ के कदम- बेटे ने बायों से हटाया..

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ द्वारा अपने एक्स और फेसबुक अकाउंट के बायो से कांग्रेस का लोगो हटा देने से वातावरण में फैल रही दोनों के कांग्रेस छोड़ने की बातों को और अधिक बल मिल गया है। इसी बीच नकुलनाथ अचानक से देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गए हैं।
शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे छिंदवाड़ा के मौजूदा सांसद कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ द्वारा कांग्रेस का हाथ छोड़ने की खबरों को उस समय और अधिक बल मिला है, जब कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ ने अपने एक्स एवं फेसबुक अकाउंट के बायो से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है।
14 से 18 फरवरी तक नकुलनाथ का छिंदवाड़ा में कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन शनिवार को उनके अचानक दिल्ली पहुंचने से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर राजनीतिक गलियारे में पहले से चल रही कांग्रेस छोड़ने की चर्चाएं आज और अधिक जोर पकड़ गई है।
नकुल नाथ के अचानक से राजधानी दिल्ली पहुंचने और अपने एक्स एवं फेसबुक अकाउंट से कांग्रेस का लोगो हटाने के बाद अब अटकलें लगाई जा रही है कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की हुई करारी हार के बाद संगठन में किए गए फेर बदल के अंतर्गत राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले जीतू पटवारी को कमलनाथ के स्थान पर प्रदेश का की नियुक्त किया गया है।