उम्मीदवारों के समर्थकों की नारेबाजी से नाखुश कैलाश विजयवर्गीय बोले..

उम्मीदवारों के समर्थकों की नारेबाजी से नाखुश कैलाश विजयवर्गीय बोले..

खरगोन। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने खरगोन में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान उम्मीदवारों के समर्थकों द्वारा की जा रही नारेबाजी से नाखुश होकर उन्हें फटकार लगायी।

विजयवर्गीय भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर सवार होकर कल देर रात रोड शो के लिये खरगोन जिला मुख्यालय पहुंचे थे। उनके साथ टिकट पाने के चार प्रबल दावेदार पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार, भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन और कैलाश अग्रवाल के अलावा क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल रथ पर सवार थे। जैसे ही यात्रा भगत सिंह चौराहे पर पहुंची, टिकट के विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थक उनके पक्ष में नारेबाजी करने लगे। इसमें बालकृष्ण पाटीदार और राजेंद्र राठौड़ के समर्थक शामिल थे।

विजयवर्गीय ने तत्काल इस पर नाराजगी जताई और रथ पर ही माइक लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को फटकार लगा दी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनता के आशीर्वाद लेने के लिए निकली है और वे किसी दादा या भाई की रथ यात्रा नहीं बल्कि भाजपा की रथ यात्रा लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में केवल भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए ही नारे लगेंगे। इसके बाद उन्होंने जनता से यही नारे लगवाये।

Next Story
epmty
epmty
Top