मंत्री की बर्खास्तगी और हत्यारोंपियो की गिरफ्तारी बिना न्याय असंभव-प्रियंका
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के दोषियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। सरकार आरोपी को बाकायदा हाजिर होने का निमंत्रण भेजकर आखिर क्या संदेश देना चाहती है?
शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता के साथ नहीं ले रही है। नए कृषि कानूनों व अपनी अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर पिछले तकरीबन दस महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों को अब दोनों ही सरकार हिंसा के सहारे दबाना चाहते हैं। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर रविवार को किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हे मारने की घटना सरकार की इसी योजना का हिस्सा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पहले ही किसानों को हिदायत दे रखी थी। अब प्रदेश सरकार किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर मारने के आरोपी की गिरफ्तारी करने के बजाए उसे हाजिर होने का निमंत्रण भेज रही है। आखिर सरकार आरोपी को हाजिर होने का निमंत्रण भेजकर आम जनमानस को क्या संदेश देना चाहती है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित किसान परिवारों की एक ही मांग है कि उन्हें न्याय मिले। लेकिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बिना पीड़ित किसान परिवारों को न्याय मिलना असंभव है। उन्होंने सरकार से कहा है कि वह दोषियों को संरक्षण देने के बजाय उन्हें सजा दिलाने का काम करें। ताकि पीडित किसानों के परिवारों को न्याय मिल सके।