जेपी नड्डा का आरोप- राहुल गाँधी ने हमेशा पिछड़े समाज का किया अपमान

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ( JP NADDA) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( rahul gandhi) पर हमला करते हुए कहा कि राहुल को हर बार अपने बयानों पर पराजय मिली है। इसके साथ ही जेपी नड्डा ने राहुल गाँधी पर पिछड़ी जाति का अपमान करने की भी बात कही।
जेपी नड्डा बोले, राहुल गांधी को बिना सबूत के और बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत बन चुकी है।अध्यक्ष ने आगे कहा 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल ( Rafhel) के नाम पर देश के लोगो को भड़काने की कोशिश की। जिस पर सर्वोच्च न्यायलय ने राहुल गाँधी को हिदायत दी थी जिस पर उन्होंने बिना शर्त माफी मांगी थी।
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। समाज और अदालत के द्वारा बार-बार समझाने और माफी मांगने के विकल्प को भी राहुल गाँधी ने हमेशा नजरअंदाज़ किया और लगातार पिछड़े वर्ग के समाज के लोगो की भावना को ठेस लगाते रहे है।