JMM नेता की हुंकार- 400 सीट नहीं PM को 400 फीट अंदर गाड़ा जाएगा
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, जिसके चलते इलेक्शन लड़ने के लिए चुनाव मैदान में उतरी पार्टियों के नेताओं के बोल भी बिगड़ने लगे हैं। 400 सीट नहीं, बल्कि नरेंद्र मोदी को 400 फीट अंदर गाड़ दिया जाएगा। जैसा बयान देने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग को भी की गई शिकायत के बाद बयानवीर बनते हुए विवादित बयान देने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने अब यू टर्न लेते हुए कहा है कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। नेता का कहना है कि उसने प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नजरुल इस्लाम का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें नज़रुल इस्लाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान देते हुए कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मा में धीरे-धीरे अब हिटलर का वास हो रहा है। वह संविधान को खत्म करना चाहता है। झामुमो नेता का कहना है कि प्रधानमंत्री ने नारा दिया है कि हम 400 के पार जाएंगे, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा का नेता नजरुल इस्लाम कह रहा है कि मैं आज आप लोगों से कहना चाहता हूं कि 400 सीट नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी को 400 फीट अंदर गाढ़ दिया जाएगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नज़रुल इस्लाम के मुंह से निकले इन शब्दों के बाद वहां पर मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं।
साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर 14 अप्रैल को झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा आयोजित किए गए धरना प्रदर्शन के दौरान का होना बताई जा रहे इस वीडियो को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नजरुल इस्लाम के खिलाफ अब मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर भारतीय जनता पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता के इस बयान की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग की चौखट पर पहुंची है।
भारतीय जनता पार्टी ने इंडिया गठबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर जानलेवा हमला करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। बयान को लेकर मुकदमा दर्ज होने एवं भाजपा के चुनाव आयोग के पास जाने के बाद अब यू टर्न लेते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नजरुल इस्लाम का कहना है कि उसके बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है और उसने प्रधानमंत्री के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बयान नहीं दिया है।