NDA में शामिल जेडीयू ने भी उठाई अब देश भर में जातिगत गणना की मांग

नई दिल्ली। केंद्र की जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में शामिल जनता दल यूनाइटेड ने भी अब देशभर में जातिगत जनगणना किए जाने की डिमांड उठाते हुए विपक्ष के साथ उसके सुर में और मिला दिया है।
बृहस्पतिवार को देश में जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहे विपक्ष के साथ अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की गठबंधन सरकार की अहम सहयोगी जनता दल यूनाइटेड ने भी और में सुर मिलाते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी संसदीय समिति में चर्चा के लिए जाति आधारित जनगणना को विषय के रूप में शामिल किए जाने की मांग की है।
डीएमके सदस्य टीआर बालू ने समिति की पहली बैठक में जाति आधारित जनगणना का मुद्दा उठाया था, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य गणेश सिंह अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं।
जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस सदस्य मानिकम टैगोर चाहते थे कि समिति चर्चा के लिए सबसे पहले विषय के रूप में जाति आधारित जनगणना को सूचीबद्ध करें।