अखिलेश के घर जयंत की दस्तक- सजी सीटों के बंटवारे की गोटियां
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए वर्ष 2022 में होने जा रहे चुनाव के मद्देनजर रालोद और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन की नींव अब पुख्ता होती नजर आ रही है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी के लखनऊ पहुंचने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव से उनके आवास पर जयंत की इस मुलाकात करने के बाद रालोद एवं सपा के बीच सीटों का बंटवारा लगभग सुनिश्चित हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश में अगले साल बजने वाली चुनावी दुदुंभी के लिए इस बार समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच आपस में मिलकर चुनाव लड़ने की उम्मीदों को परवान चढ़ाने की कवायद चल रही है। हालांकि दोनों पार्टियों की ओर से आगामी चुनाव को लेकर गठबंधन किए जाने की घोषणा की जा चुकी है। लेकिन अभी सीटों के बंटवारे को लेकर कोई ऐलान नहीं हो पाया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां राष्ट्रीय लोकदल की ओर से अधिक से अधिक सीटों की मांग की जा रही है, वहीं मध्य और पूर्वांचल की कुछ सीटों पर भी राष्ट्रीय लोकदल की ओर से अपना दावा किया जा रहा है। जिसे लेकर दोनों दलोें के बीच पेंच फंसे हुए है। उधर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कई सीटों को लेकर असहमत हैं। इसी के वजह से दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर देरी हो रही है। मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी के सीटों के बंटवारे को लेकर बात करने के लिए लखनऊ पहुंचने की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि रालोद एवं सपा प्रमुख राजधानी लखनऊ में पूर्व सीएम के आवास पर इस मुद्दे को लेकर गहनता के साथ मंथन कर रहे हैं। दरअसल समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच जनपद मथुरा, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर आदि की कई विधानसभा सीटों पर मंथन चल रहा है। दोनों ही दल इन सीटों पर अपने-अपने दावे कर रहे हैं। इन्हीं पर बात करने के लिए और गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए रालोद मुखिया लखनऊ पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि मंगलवार को सपा और रालोद के गठबंधन और सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम मुहर लग सकती है।