जयंत का हमला - साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?

जयंत का हमला - साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में विरोध कर रहे किसानो पर फायरिंग करने और किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना के बाद जिसमें 3 किसानों की मौत हो गई है।

इस मामले पर रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी से दिल दहलाने वाली खबरें आ रहीं हैं! केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का क़ाफ़िला आंदोलनकारी किसानों पर चढ़ा दिया गया! 2 किसानों की मौत हो गई और कई घायल हैं।

विरोध को कुचलने का काला कृत्य जो किया है, साज़िश जब गृह मंत्री रच रहे हैं, फिर कौन सुरक्षित है?



Next Story
epmty
epmty
Top