जयंत ने लिखी चिट्ठी-क्यों रदद नही की गई BJP MLA विक्रम सैनी की सदस्यता

जयंत ने लिखी चिट्ठी-क्यों रदद नही की गई BJP MLA विक्रम सैनी की सदस्यता

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष एवं सांसद जयंत चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक की सजा का मामला उठाते हुए उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की है।

मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो सांसद जयंत चौधरी की ओर से उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना को एक चिट्ठी लिखी गई है। विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में जयंत चौधरी ने जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विक्रम सैनी को भड़काऊ भाषण के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट से मिली 2 साल की सजा का मामला उठाया है।

सांसद जयंत चौधरी ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि जनप्रतिनिधित्व कानून के अंतर्गत 3 साल की सजा पाने वाले सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री रहे आजम खान के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही करते हुए उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया है। जबकि एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से खतौली विधानसभा सीट के बीजेपी एमएलए विक्रम सैनी को भी 2 वर्ष की सजा सुनाई गई है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के विधायक के खिलाफ सदस्यता रद्द करने की कार्यवाही नहीं की गई है। सांसद जयंत चौधरी ने चिट्ठी के जरिए पूछा है कि क्या जनप्रतिनिधित्व कानून के मामले में व्यक्ति की व्याख्या अलग-अलग की जा सकती है। रालोद सुप्रीमों सांसद जयंत चौधरी की ओर से लिखी गई इस चिट्ठी के बाद एक बार फिर से राजनीति गर्म हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top