सत्ता पक्ष की कतार में बैठे जयंत ने उंगलियां उठाने वालों को धोया

सत्ता पक्ष की कतार में बैठे जयंत ने उंगलियां उठाने वालों को धोया

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के ऐलान के बाद राज्यसभा में सत्ता पक्ष की कतार में बैठे रालोद मुखिया ने उनके ऊपर उंगलियां उठने वालों को सदन के भीतर जबरदस्त तरीके से धोते हुए उनकी बोलती बंद कर दी।

शनिवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के एनडीए के साथ जाने पर उस समय पूरी तरह से मोहर लग गई जब रालोद सुप्रीमो राज्यसभा के भीतर सत्ता पक्ष की कतार में बैठे हुए दिखाई दिए।

इस दौरान चौधरी जयंत सिंह ने उनके एनडीए में शामिल होने पर उंगलियां उठने वाले लोगों को सदन के भीतर जबरदस्त तरीके से धोया। चौधरी जयंत सिंह ने एनडीए या किसी अन्य दल के साथ गठबंधन और दूसरी बातों को चौधरी चरण सिंह को मिलने वाले भारत रत्न से बहुत ज्यादा ऊपर बताया।

रालोद सुप्रीमों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री रहे चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाना एक ऐसा विषय है, जिस पर अब आम जनमानस में चौधरी चरण सिंह को जानने की जिज्ञासा बढ़ेगी और आज की पीढ़ी चौधरी चरण सिंह के बारे में सर्च रिसर्च करते हुए लोगों के सामने नया पक्ष पेश करेगी।

चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि मैंने पिछले 10 साल लगातार विपक्ष की राजनीति की है। परंतु मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में चाहे शौचालय को लेकर हो, चाहे महिलाओं के उत्थान और स्वाभिमान की बात, उन्हें लेकर मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भीतर चौधरी चरण सिंह का अक्स ही नजर आया है।

Next Story
epmty
epmty
Top