रैली में इस नेता की तरफ इशारा कर गए जयंत- मिलेगा मेहनत का फल
खतौली। जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए अभी तक भाजपा अथवा रालोद आदि मुख्य विपक्षी दलों की ओर से अपना कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है। लेकिन राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष अपने हिस्से में आ रही खतौली विधानसभा सीट पर किसे टिकट दिया जाएगा, इस बात का इशारा रैली में कर गए और कहा कि मेहनत का फल जरुर मिलेगा।
दरअसल रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह पार्टी की ओर से गुर्जर बाहुल्य इलाके गांव पिपलहेडा में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए जब भारतीय जनता पार्टी के ऊपर करारे हमले कर रहे थे तो उन्होंने पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक गुर्जर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मेहनत का फल जरूर मिलेगा।
रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह की ओर से किए गए इस इशारे के बाद राजनीति के जानकार लोग अब अनुमान लगा रहे हैं कि खतौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में इस बार अभिषेक गुर्जर ही भारतीय जनता पार्टी के साथ दो-दो हाथ करने के लिए उतारे जा सकते हैं।
वैसे खतौली विधानसभा सीट पर रालोद का टिकट हासिल करने के लिए मुख्य चुनाव में हार चुके राजपाल सैनी और उनके पुत्र सिवान सैनी के अलावा जनपद गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से एमएलए रह चुके मदन भईया और पूर्व एमएलए करतार भडाना के दामाद लतेश विधूडी समेत कई अन्य लोग भी दौड़-धूप कर रहे हैं।
जहां तक रालोद प्रवक्ता अभिषेक गुर्जर की बात है तो वह जब से रालोद में बसपा छोड़कर शामिल हुए हैं, उसी समय से जनपद में पार्टी को मजबूती देने के लिए लगातार ग्रामीणों के बीच पहुंचकर दौड़-धूप कर रहे हैं। जिसके चलते अभिषेक गुर्जर की पहुंच गांव देहात तक दिखाई दे रही है।