RLD विधायकों को जयंत ने दिया यह मूल मंत्र-ऐसे करेंगे कमियां दूर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके उतरे राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो ने चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे पार्टी के विधायकों को संघर्ष का मंत्र देते हुए कहा है कि वह अपने भीतर की कमियों को दूर करते हुए सरकार के साथ भरपूर जंग करेंगे। उन्होंने बैठक की शुरुआत में सरकार की ओर से अगले 3 महीने के लिए बढाई गई फ्री राशन योजना का स्वागत किया है।
शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के राज्य मुख्यालय पर बुलाई गई पार्टी विधायकों की बैठक में रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने अपने विधायकों को संघर्ष का मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे पार्टी के विधायक इलाके की समस्याओं के साथ-साथ प्रदेश के अन्य लोगों की समस्याओं को भी विधानसभा के भीतर उठाएं और अपने इलाके के विकास पर ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि हम सरकार को उसके द्वारा जनता से किए गए वायदों की निरंतर याद दिलाते रहेंगे। विधानसभा से लेकर सड़क तक हम लोग जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे।
जयंत सिंह चौधरी ने विधायकों से कहा कि हमें जिम्मेदारी के साथ विपक्ष की भूमिका निभानी है। अखिलेश यादव के लोकसभा सीट छोड़कर विधानसभा चुनने के फैसले ठीक बताते हुए उन्होंने कहा है कि मौजूदा चुनाव में हमारी पार्टी ने बहुत कुछ हासिल किया है। इस बार 8 विधायक जीत हासिल करके विधानसभा में पहुंचे हैं। यह गठबंधन की कामयाबी है और पार्टी का वोट प्रतिशत भी काफी बड़ा है। उन्होंने कहा कि अब 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बात होगी।