जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर किया कटाक्ष
मुजफ्फरनगर। मीरापुर सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के प्रचार का शोर अब से कुछ घंटे बाद थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मीरापुर की रणभूमि में रोड शो करने पहुंचे रालोद मुखिया और केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी सपा मुखिया अखिलेश और राहुल गांधी पर हमलावर भी नजर आए।
सोमवार को मीरापुर विधानसभा सीट के गांव मनफोडा से रोड शो आरंभ करने वाले रालोद सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह से कांग्रेस के नेताओं के नौ सीटों पर चुनाव प्रचार से दूरी बनाने पर सवाल किया तो कहने लगे क्यों दुखती रग पर हाथ लगा रहे हो अखबार वालों।
जयंत चौधरी ने कहा कि आपस में समन्वय नहीं है, ना दिल्ली और ना बंगाल में आपस में समन्वय नहीं है बन रहा है. गाली गलौज भी हो रही है. अब ये सत्ता में बैठकर क्या करेंगे. रस्सी का अपना खेल-खेल रहें हैं और अपने-अपने सामर्थ्य को लेकर अपनी-अपनी छोटी लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की बड़ी लड़ाई नौजवानों और किसानों के लिए वो इनके लिए कुछ नहीं.
उन्होंने कहा कि एनडीए है और पीएम को देखिए वो बात कर रहें हैं. अगले 25 साल में भारत में क्या होगा. मैं अंदर की बात जानता हूं, कभी इन दोनों में बात बनी ही नहीं थी. सरकार मीरापुर की ही रहेगी. इस सीट के लिए मैंने बहुत कुछ सोचा है. हम सरकार में नए-नए शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पीठ जनता थपथपाए. मीरापुर चुनाव को लेकर मेरी धड़कन तेज नहीं है.समन्वय जमीन तक पहुंच गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कल मैं वहां गया था, जहां राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर विश्वविद्यालय बन रहा है। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न इन्होंने दिया, ये बात किसी से छिपी नहीं है. ऐसे लोगों का सम्मान जो पार्टी करती हो ये सबका सम्मान है, न धर्म और न जाती का कोई विषय है।
उन्होंने कहा कि हम अकेले नहीं पूरा एनडीए ताकत के साथ लग रहा है. हमारा समन्वय जमीन तक पहुंच गया है. आरएलडी चीफ ने कहा कि मिथलेश पाल बेहतरीन उम्मीदवार हैं और किसी की जाति नहीं पूछेंगी. मुजफ्फरनगर पर देश की निगाह होती है. मीरापुर को उपचुनाव में खास अवसर मिला. अब हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इस दौरान मीरापुर में जयंत चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया.