जम्मू कश्मीर चुनाव- जमकर दबा रहे EVM के बटन- बूथों पर वोटरों की कतारें
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में हो रहे चुनाव में मतदाता उत्साह के साथ भाग लेते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बटन दबा रहे हैं। पुंछ में सबसे ज्यादा और श्रीनगर में 1:00 तक सबसे कम वोट पड़े हैं।
बुधवार को जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह जनपदों की 26 विधानसभा सीटों पर मतदाता उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
दोपहर 1:00 तक 26.93 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं, सबसे ज्यादा वोटिंग पुंछ में 49.94% हुई है जबकि श्रीनगर में केवल 17. 95% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइनों को देखकर गदगद हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि जहां कभी जम्मू कश्मीर में वोटिंग के बहिष्कार के ऐलान किया जाता था आज वहां के मतदाता रिकॉर्ड संख्या में पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।