इतिहास बनाने जा रहा जम्मू कश्मीर- दोपहर 3:00 बजे तक बंपर वोटिंग

इतिहास बनाने जा रहा जम्मू कश्मीर- दोपहर 3:00 बजे तक बंपर वोटिंग

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में अभी तक के मतदान को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में वोटिंग का आज इतिहास बनने जा रहा है। अपराह्न 3:00 बजे तक उत्साह के साथ वोट डाले रहे 46.12% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

बुधवार को जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में 6 जनपदों की 26 विधानसभा सीटों पर सवेरे 7:00 बजे शुरू हुए मतदान के बाद अपराह्न 3:00 तक 46. 122% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

सबसे ज्यादा मतदान रियासी में 63.91% हुआ है, जबकि श्रीनगर में 22.62 प्रतिशत मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं।

जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग में हो रहे बंपर मतदान को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि जिस जम्मू कश्मीर में कभी वोटिंग के बहिष्कार का एलान होता था, आज वहां रिकार्ड मतदान कर मतदाता एक नया इतिहास रचने के लिए जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top