जैन एकजुट होकर न्याय की लड़ाई लड़ने में सक्षम - सतीश जैन
बागपत। गौरतलब है कि हाल ही में छपरोली के व्यापारी प्रकाश चंद जैन के साथ बदमाशो ने दबंगई दिखाते हुए रात में उन्हें पुत्र सहित दुकान में बंद कर मारपीट व लूटपाट की थी। जिस पर जैन एकता मंच ने पुरजोर आवाज उठाई थी व घोषणा की थी कि मंच का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र छपरौली जाकर पीड़ित परिवार से मिलेगा व आगे की रणनीति तय की जायेगी साथ ही साथ ही क्षेत्र के व्यापारियों ने इस घटना के खिलाफ अनिश्चितकालीन बाजार बंद की घोषणा कर दी थी। जिस कारण प्रशासन ने चारों तरफ से आक्रोश की भावना देते हुए 2 दिन के अंदर घटना को खोलने का आश्वासन दिया था व बाजार खुलवा दिए गए थे।
इसी कड़ी में आज जैन एकता मंच का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के पास पहुंचा व परिवार के हाल-चाल जानते हुए परिवार का हौसला भी बढ़ाया साथ ही नजदीक में बड़े जैन मंदिर छपरोली पर जैन समाज के लोग इकट्ठा हुए। वहाँ सभी ने प्रतिनिधिमंडल से बैठक कर मुलाकात की व सभी आगंतुकों को पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत भी किया। मौके पर क्षेत्रीय थाना प्रभारी भी पहुंच गए बैठक में सभी ने अपनी अपनी बात रखी।
जैन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन ने कहा कि आज जैन समाज पूरी तरह एकजुट है व अपने लिये न्याय की लड़ाई लड़ना जानता है। जैन एकता मंच समाज का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। जैन एकता मंच'युवा शाखा' के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि लोकतंत्र में संख्या बल के साथ-साथ आपकी जागरूकता ही आपको न्याय दिलाने में सक्षम है। आज का जैन समाज एक हाथ में शास्त्र रखता है तो दूसरे हाथ में शस्त्र भी मौजूद है। शस्त्र से मेरा आशय जागरूकता,एकजुटता व संगठन की ताकत से है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने का अधिकार है। आज समाज अपने वाले ऊपर होने वाले हर जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने के तत्पर है।
प्रतिनिधि मंडल ने इस घटना को तुरंत खोलने की प्रशासन से मांग रखी जिस पर मौके पर मौजूद थाना प्रभारी ने कहा कि हम बदमाशो के नजदीक हैं व शीघ्र खुलासा कर दिया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल ने इस पर अपनी सन्तुष्टि जाहिर की व कहा कि सात दिन में घटना नही खुलती है व दोषी जेल नही जाते है तो जैन एकता मंच आगे की रणनीति तैयार कर अपने व्यापारी को न्याय दिलाने हेतु कदम बढायेगा।
बैठक को राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जैन, राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद जैन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मास्टर जिनेश्वर दयाल जैन , मंत्री नितिन जैन, राकेश जैन,राजेश जैन छपरौली,जिला बागपत के अध्यक्ष अंकुश जैन,जिला बागपत के युवा अध्यक्ष प्रियंक जैन बावली,संजीव गोयल,राजीव जैन प्रबंधक और व्यापार मंडल के छपरौली के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने भी संबोधित किया।