जैन समाज ने अखिलेश यादव को भेजा गौरव जैन को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव

जैन समाज ने अखिलेश यादव को भेजा गौरव जैन को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव

मुजफ्फरनगर। आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की ओर से जनपद की सदर विधानसभा सीट से गौरव जैन को पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने की मांग करते हुए जैन समाज की ओर से पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को एक मांग पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है समाजवादी पार्टी की वर्षों से सेवा कर रहे गौरव जैन को वर्ष 2022 में विधानसभा उम्मीदवार बनाए जाने से वैश्य समाज के साथ जनपद के नौजवानों एवं अन्य सभी समाज के लोगों में उत्साह का संचार होगा।

शनिवार को जैन समाज की एक अति आवश्यक बैठक सिद्धार्थ कॉलोनी में सम्पन्न हुई। बैठक शामिल हुए जैन समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जैन समाज की राजनैतिक भूमिका तय करने को लेकर आवश्यक चर्चा हुई।

जैन समाज के प्रतिष्ठित वक्ताओं ने कहा कि हर दल ने सदैव जैन समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है, परंतु कभी भी राजनीति की मुख्य धारा में लाने के लिये समाज को सम्मान देने का काम नहीं किया। अब जैन समाज राजनीतिक तौर पर जागरूक है व अपनी राजनैतिक पृष्ठ भूमि सर्व सम्मति से तय करेगा और वर्ष 2022 में उसी का समर्थन करेगा जो जैन समाज को राजनैतिक सम्मान देने का कार्य करेगा।


मीटिंग में मौजूद जिम्मेदार लोगों ने तय किया कि सदर विधानसभा मुज़फ्फरनगर सीट के लिये जैन समाज का समर्थन सदैव जैन समाज के साथ-साथ सर्व समाज का सम्मान करने वाले संघर्षकारी लोकप्रिय नेता गौरव जैन के लिये होगा।

बैठक में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव तैयार कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी भेजने का निर्णय लिया गया। जिसमें उल्लेखित है कि संघर्षशील व लम्बे समय से संगठन की सेवा कर रहे सक्रिय नेता गौरव जैन को 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ाये जाने से समस्त वैश्य समाज के साथ ही जनपद के नोजवानों व अन्य सभी समाज व वर्गों में उत्साह का संचार होगा। सभी मिलकर इन्हें मजबूती से जिताने का काम करेंगे। इनके लड़ने से आस पास की विधानसभाओं में भी लाभ समाजवादी पार्टी को होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए विनोद जैन ने कहा कि जैन समाज इस बार पूरी तरह से एकजुट है व भेड़ा चाल चलने में हमारी कोई रूचि नही है। इस बार जो भी जैन समाज के कार्यकर्ता जिस भी दल में हैं, उन्हें उस दल द्वारा सम्मान दिये जाने पर ही जैन समाज उसका साथ देगा।

बैठक में बोलते हुए कीमती लाल जैन व अरुण जैन ने कहा कि इस बार समाज की एकजुटता से कम से कम पांच विधायक हमारे समाज के होंगे व जैन समाज के व्यवहार के अनुरूप समाज की सेवा करने का काम करेंगे।

बैठक को शम्मी जैन, आशीष जैन, रविन्द्र जैन, संजय जैन आदि ने भी संबोधित किया व पुरजोर तरीके से गौरव जैन को चुनाव लड़ाये जाने की बात कही।

तत्पश्चात गौरव जैन को बैठक में बुल कर अपने निर्णय से अवगत कराया, जिस पर गौरव जैन ने भी सभी को आभार प्रस्तुत किया।

बैठक में मुख्यरूप से अश्वनी जैन, संजय जैन पामेचा, राजेश जैन, अभिनव जैन, आशीष जैन, सीमित जैन, दीपक जैन, कुलदीप जैन, अभिषेक जैन, योगेश जैन, प्रदीप जैन आदि उपस्थित रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top