जेल में बंद विधायक को बनाया लोकसभा उम्मीदवार- सीएम ने बीजेपी..

जेल में बंद विधायक को बनाया लोकसभा उम्मीदवार- सीएम ने बीजेपी..

अहमदाबाद। वन विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट से जुड़े एक मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद चल रहे विधायक को आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपना कैंडिडेट डिक्लेयर किया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने विधायक को लोकसभा कैंडिडेट बनाने का ऐलान करते हुए कहा है कि यह आदिवासी समुदाय के सम्मान की लड़ाई है। हम भाजपा को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि अब आदिवासियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रविवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नेत्रांग में आयोजित एक रैली को संबोधित करने के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपना उम्मीदवार घोषित करते हुए कहा कि यह आदिवासी समुदाय के सम्मान की लड़ाई है और हम भाजपा को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि आदिवासियों का अपमान अब किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गुजरात की देदियापाड़ा विधानसभा सीट के आम आदमी पार्टी विधायक चैतर वसावा फिलहाल वन विभाग से जुड़े एक मामले में जेल में बंद चल रहे हैं।

केजरीवाल सोमवार को जेल में बंद विधायक से मुलाकात करेंगे। जेल में बंद चल रहे विधायक चैतर वसावा पर नर्मदा जनपद के वन विभाग के एक कर्मचारी को अपने घर बुलाकर उसके साथ मारपीट करने और फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top