हुई पौबारह- मतगणना से पहले ही AAP उम्मीदवारों को 15 करोड़ का ऑफर
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बगैर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की खरीद फरोख्त किए जाने के आरोप लगाते हुए आज इसी मुद्दे को लेकर पार्टी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का नाम लिए बगैर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवा दल पर अपने उम्मीदवारों की खरीद फरोख्त किए जाने के आरोप लगाए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों के पास किए जा रहे फोन पर उन्हें 15-15 करोड़ के ऑफर आ रहे हैं।
उधर केजरीवाल के आरोपों को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने कानूनी कार्यवाही की वार्निंग देते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल अपने आरोपों को तुरंत वापस ले, वरना पार्टी की ओर से कानूनी एक्शन लिया जाएगा।
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल ने उम्मीदवारों की खरीद फरोख्त के मुद्दे को लेकर आज पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है।