धरने पर बैठना तुम्हारा नहीं मेरा काम- राजू अहलावत ने कराया धरना समाप्त
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष की टेंशन को खत्म करते हुए निष्कासित की गई भाजपा नेत्री का धरना समाप्त कर दिया है। धरने से उठी बीजेपी नेत्री का निष्कासन भी अब वापस हो सकता है।
सोमवार को तेजी के साथ हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू अहलावत ने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर सैनी की टेंशन को दूर करते हुए पार्टी के गांधीनगर स्थित बीजेपी दफ्तर पर धरना देकर बैठी सुनीता मलिक का धरना समाप्त करा दिया है।
शहर के गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला दफ्तर पर अपने निष्कासन के खिलाफ धरना देकर बैठी भाजपा नेत्री सुनीता मलिक के पास पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू अहलावत ने कहा कि धरने पर बैठना तुम्हारा नहीं बल्कि मेरा काम है। यह बात कहते हुए राजू अहलावत आराम के साथ धरना देकर बैठी सुनीता मलिक के पास बैठ गए।
इस दौरान भाजपा के दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक गुफ्तगू हुई, जिसके चलते राजू अहलावत के प्रयास से सुनीता मलिक ने अपना धरना समाप्त कर दिया।
बताया जा रहा है कि भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू अहलावत द्वारा किए गए सुनीता मलिक को धरने से उठाने के प्रयासों में सफलता के बाद अब बीजेपी नेत्री का निष्कासन आदेश भी वापस हो सकता है।