बोली बसपा सुप्रीमों-कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा ठीक नहीं

बोली बसपा सुप्रीमों-कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा ठीक नहीं

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने देश में कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये कहा है कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में पिछले दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिजनों को भी प्रदेश सरकार की ओर से कोई राहत नहीं दी जा रही है।

बुधवार को बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट किया है कि देश भर में कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित खासकर डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाकाल के दौरान हो रही बीमारी व मृत्युआदि के सम्बंध में सरकारों की घोर अनदेखी व उपेक्षा की खबरें अति-दुःखद। उनकी सुरक्षा आदि के बारे में सरकारों को पूरी तरह से गंभीर होने की सख्त जरूरत।

एक अन्य ट्वीट में बसपा अध्यक्ष ने कहा है कि इसी प्रकार, यूपी में पंचायत चुनाव की ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत की शिकायतें आम हो रही हैं, लेकिन इनकी सही जाँच न होने के कारण इन्हें उचित सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है, जो घोर अनुचित। सरकार इस पर तुरन्त ध्यान दे।

गौरतलब है कि हाल ही में पिछले दिनों सम्पन्न हुए त्रिस्तरीयचुनाव के मतदान और मतगणना के काम में शिक्षकों की डयूटी सरकार द्वारा लगाई गई थी। हाल ही में शिक्षक संघ की ओर से जारी की गई सूची में शामिल शिक्षकों की मौत कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर होना बताई गई है। जबकि सरकार मा़त्र तीन शिक्षकों की कोरोना से होने की बात कह रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top