सपा के बजाय प्रसपा के बारे में पूछें तो बेहतर- शिवपाल
इटावा। समाजवादी पार्टी को जमकर कोसने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि सपा की बजाय लोगों को प्रसपा के बारे में उनकी राय लेना ज्यादा मुनासिब होगा।
इटावा मे अपने चौगुर्जी आवास पर पत्रकारो ने शिवपाल से सपा की पैदल यात्रा के बारे में सवाल किया तो उन्होने बीच में ही टोकते हुए कहा " सपा की बात हम से क्यों करते है आप हमारी पार्टी की बात हम से करे।"
उन्होने दावा किया कि वे पिछले 22 साल से 15 अगस्त पर लगातार शहीद यात्रा निकाल रहे है,यह यात्रा इस बार भी निकाली जा रही है। इस यात्रा मे बडी तादाद मे लोग शामिल होकर देशभक्ति का परिचय देते है । 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व है राष्ट्रीय पर्व पर हमेशा देश भक्ति का परिचय देना चाहिए ।
शिवपाल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर में पुलिस उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर नाराजगी जतायी। वह एसएसपी जयप्रकाश सिंह से उनके आवास पर जाकर मिले और पुलिस अधिकारियों की शिकायत की। मुलाकात के बाद उन्होने कहा कि पुलिस उनके निर्वाचन क्षेत्र में बेवजह लोगों को परेशान कर रही है इसी वजह से उनके पास बडी तादात मे लोग शिकायत करने के लिए पहुंच रहे है। अगर सही से पुलिस समस्याओं का निपटारा कर रही होती तो फिर उनके पास पीड़ितों को अपनी अपनी शिकायतें लेकर नहीं आना पड़ता।
इशारों इशारों में सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा कि रामगोपाल के वायरल चिट्ठी पर अपने ट्वीट पर वे कायम है । " जो मुझे दिखा है वही तो मैने अपने ट्वीट में लिखा है।" सपा नेता उदयवीर के अपने ऊपर किए गए कमेंट पर उन्होने कहा " यह तो बहुत ही छोटे छोटे लोग है इनको तो मैने राजनीति सिखाई है।मैंने तो हमेशा जनता की लड़ाई को लड़ा है।"
सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की ओर पूर्व एमएलसी उदयवीर को दी गई चेतावनी पर शिवपाल ने कहा कि मैंने पहले बोल दिया है यह बहुत ही छोटे लोग है । इनका नाम क्यों बार बार लेते हो।
वार्ता