हमले से बेपरवाह एक्शन में फिर ED- मंत्री समेत कई नेताओं के घरों पर रेड

हमले से बेपरवाह एक्शन में फिर ED- मंत्री समेत कई नेताओं के घरों पर रेड

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाके में 5 जनवरी को हुए हमले को दरकिनार करते हुए एक बार फिर एक्शन में आकर ममता के मंत्री समेत तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के घर छापा मार कार्यवाही शुरू की है।

शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने अदालत के माध्यम से सुरक्षा हासिल करने के बाद पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस के आवास पर छापा मार कार्यवाही शुरू की है। नगर निकाय में हुई भर्ती के घोटाले के सिलसिले में परिवर्तन निदेशालय द्वारा मंत्री के कोलकाता और उसके बाहरी इलाकों में कई स्थानों पर छापा मार कार्यवाही की जा रही है।

राज्य के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस, तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता एवं विधायक तपस रॉय तथा उत्तरी दमदम नगर पालिका के अध्यक्ष रहे सुबोध चक्रवर्ती समेत तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के घरों की घेराबंदी करते हुए वहां पर गंभीरता के साथ तलाशी ली जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम भारी सुरक्षा बलों के साथ मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के घरों एवं ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची है।

Next Story
epmty
epmty
Top