हिदायत जारी-पीते है दारू और खाते हैं मांस तो बीजेपी टिकट नहीं लगेगा हाथ

हिदायत जारी-पीते है दारू और खाते हैं मांस तो बीजेपी टिकट नहीं लगेगा हाथ

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के लिए चेयरमैन तथा सभासद आदि के टिकट की आस लगाए बैठे दावेदारों को अभी से ही हिदायत जारी कर दी गई है। यदि नगर निकाय चुनाव में आप बीजेपी टिकट के दावेदार है और मदिरापान करते हैं अथवा मांस खाते हैं तो बीजेपी के टिकट से निश्चित तौर पर हाथ धोना पड़ेगा।

दरअसल जनपद गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। मंगलवार को वायरल हुए इस वीडियो के अंदर दिखाए गए घटनाक्रम के मुताबिक एक समिति द्वारा बीजेपी एमएलए का स्वागत समारोह आयोजित किया गया था। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बीजेपी एमएलए नंदकिशोर गुर्जर का समारोह में मौजूद समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण करते हुए गर्मजोशी से भावपूर्ण स्वागत किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन को मंच पर खड़े हुए बीजेपी एमएलए नंदकिशोर गुर्जर ने माइक संभालते ही दो टूक कहा कि मदिरापान करने अथवा मांस खाने वाले व्यक्ति को नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष और सभासद पद के लिए बीजेपी अपना उम्मीदवार नहीं बनाएगी। उन्होंने दो टूक कहा है कि मदिरापान करने और मांस खाने वाले व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी का टिकट नहीं दिया जाएगा। बीजेपी विधायक की इस दो टूक हिदायत से अब अनेक लोगों को अपने सपने चकनाचूर होते लग रहे हैं और उनके चेहरे पर निराशा के बादल उमड़ रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top