मंत्री के खिलाफ जांच के दिए निर्देश

मंत्री के खिलाफ जांच के दिए निर्देश

कोलंबो। कोलंबो के मुख्य मजिस्ट्रेट ने आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को के ब्रिटिश नागरिक होने के बावजूद श्रीलंकाई पासपोर्ट प्राप्त करने के मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।'द आइलैंड' ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट में बताया गया कि अदालत ने मुख्य विपक्षी समागी जन बालवेगया (एसजेबी) द्वारा पर्यटन मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद दायर एक प्रस्ताव पर उनके श्रीलंकाई पासपोर्ट की जांच करने के निर्देश जारी किया। एसजेबी ने संविधान के 21वें संशोधन के पारित होने के बाद मंत्री के खिलाफ अदालत का रुख किया। इस संशोधन के तहत दोहरी नागरिकता वाले लोगों को संसद सदस्य बनने पर रोक है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top