विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने के बजाय सभी को करना चाहिए सहयोग- योगी
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी योजनाएं जनहित में संचालित की जाती है उसका लाभ पात्र जनो को समय से उपलब्ध कराया जाये और विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करने के बजाये सभी को सहयोग करना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को यहां योगी राज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षा गृह एवं सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित विभिन्न अवस्थापना विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास की स्वीकृत योजनाओं में समग्रता छिपी होती है। सबका साथ और सबका विकास का भाव निहित होता है। उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि स्वीकृत परियोजनाओं को समय से पूर्ण की जाये और यह हर नागरिक के जीवन में परिवर्तन लायेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास किसी क्षेत्र विशेष के लिए सीमित नही है बल्कि पूरे जिले के जनमानस के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए होता है। विकास के लिए धन की कमी नहीं है, आवश्यकता है कि उपलब्ध धनराशि का समयबद्ध ढंग से सदुपयोग किया जाये। उन्होंने कहा कि विकास हर नागरिक के जीवन में परिवर्तन,खुशहाली एवं रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करेगी। विकास का कोई विकल्प नहीं होता है।